कौमी एकता का प्रतीक है हजरत कालू सैयद बाबा का उर्स - हजरत कालू सैयद बाबा का उर्स
चंपावत: लोहाघाट में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बन चुकी हजरत कालू सैयद बाबा की मजार में चादर पोसी के जुलुस के साथ उर्स शुरू हो गया है. उर्स में खटीमा, पीलीभीत, हल्द्वानी, टनकपुर धारचूला, पिथौरागढ़ और बरेली से उर्स में शिरकत करने जायरीन पहुंचने लगे हैं. कौमी एकता की मिसाल उर्स में खटीमा से आये कव्वालों एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत की.