कोरोना इफेक्ट: जिस स्कूल में की पढ़ाई, वहीं बेच रहे सब्जियां - Business stalled during Corona period
कोरोना महामारी के इस दौर में व्यापार ठप होने से लोगों ने अपना व्यवसाय तक बदल दिया लेकिन अभी भी खाने के लाले पड़े हैं. आलम यह है कि लोगों को परिवार के भरण-पोषण के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही एक व्यवसायी हैं देहरादून के प्रवेश छेत्री. जानिए, कोरोना काल में कैसी है उनकी स्थिति.