चारधाम यात्रा को पौराणिक काल से जोड़ने की मुहिम, ट्रैकिंग का रूप देगा पर्यटन विभाग, 25 लोगों की टीम रवाना - उत्तराखंड पर्यटन विभाग
चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग एक अनूठी पहल करने जा रहा है. पर्यटन विभाग यात्रा को पौराणिक काल से जोड़ने जा रहा है. पर्यटन विभाग इस यात्रा को ट्रैकिंग का रूप देकर इसे शुरू करने जा रहा है. पर्यटन विभाग के अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि चारों धामों के पैदल मार्ग को फिर से दुरुस्त किया जाएगा, क्योंकि चारधाम की पैदल यात्रा करीब 5000 साल पुरानी है, इसी परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा, साथ ही पैदल मार्ग पर पड़ने वाली चट्टियां पुनर्जीवित की जाएंगी. लोगों को पैदल यात्रा के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसको ट्रैकिंग टूरिज्म का नाम दिया जाएगा. इस पहल से पलायन पर भी रोक लगेगी. यह पैदल मार्ग लगभग 1200 किलोमीटर का होगा इस पैदल यात्रा में 52 दिन का समय लग सकता है. 25 लोगों की एक युवाओं का दल जिसमें दो एसडीआरएफ के जवान शामिल है वह पैदल चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से रवाना हुए. सरकार की इस योजना से गांवों कि लोगों को रोजगार मिलेगा. यदि पैदल यात्रा शुरू होगी तो जो लोग ट्रैकिंग यात्रा में शामिल होंगे वह गांव-गांव होते हुए चार धाम यात्रा पहुंचेंगे और इससे विभिन्न पड़ाव में पड़ने वाले गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा. संभावना है कि जो गांव खाली हो गए थे वह भी आबाद हो जाएं.
Last Updated : Oct 26, 2021, 2:23 PM IST