शिक्षक होने के साथ ही सफल राजनेता के रूप में खुद को किया स्थापित - उत्तराखंड के सफल राजनेता
पूरा देश आज शिक्षक दिवस मना रहा है. शिक्षक दिवस देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में हमें और आपको वे शिक्षक याद आते हैं, जो कभी कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाते थे या फिर छड़ी से पिटाई कर ज्ञान पिलाते थे. लेकिन आज हम आपको ऐसे शिक्षकों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो न केवल एक सफल शिक्षक रहे बल्कि, राजनीति में उन्होंने अपना मुकाम बनाया है.