मुख्यमंत्री के पड़ोस में ठप ऑनलाइन क्लासेस
लॉकडाउन के बीच पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऑनलाइन क्लासेस ही एक मात्र जरिया बनी हुई है. देशभर में यू तो ऑनलाइन क्लासेस का छात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पा रहा है, लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों की भिन्नता के चलते उत्तराखंड में हालात इससे कुछ जुदा हैं. ईटीवी भारत ने ऑनलाइन क्लासेस की सफलता के दावे और हकीकत का रियेलिटी चैक किया है, ताकि सरकार और शिक्षा विभाग को जमीनी हकीकत दिखाई जा सकें.