कारगिल विजय दिवस: आज भी यादों में जिंदा हैं मेजर राजेश अधिकारी - शहीदों को श्रद्धांजलि
कारगिल, वो जंग जिसने देश के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ दी और जो अबतक की सबसे बड़ी जंग साबित हुई. यूं तो कारगिल की जंग में मातृभूमि की रक्षा में कई वीर योद्धाओं ने अपनी शहादत दी थी. जिनकी कुर्बानी को देश कभी नहीं भूल सकता. साल 1999 के इस युद्ध में देवभूमि के 75 जवान सैनिक शहीद हुए थे. इनमें से एक नैनीताल के शहीद मेजर राजेश अधिकारी हैं. युद्ध के दौरान दुश्मनों पर काबू पाने के लिए मेजर राजेश अधिकारी को कमान सौंपी गई थी.