सपा कार्यकर्ताओं ने किया CM धामी का विरोध, 'मुख्यमंत्री गो बैक' के लगाए नारे - सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ प्रदर्शन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान सपा नेता शोएब अहमद ने अपने समर्थकों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी का विरोध किया और नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का कसूरवार ठहराया और मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गए.