सोनू सूद फिर बने मसीहा, घायल युवक को गोद में लेकर दौड़े, हॉस्पिटल में कराया भर्ती - सोनू सूद का वीडियो वायरल
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर रियल लाइफ के हीरो के तौर पर मिसाल पेश की है. सोनू सूद ने इस बार हादसे में एक घायल युवक की जान बचाई. ये पूरी घटना पंजाब के मोगा की है. यहां दो गाड़ियों के बीच हुए टक्कर में एक शख्स घायल हो गया था, जिसको खुद सोनू सूद ने अपनी गोद में उठाकर अस्पताल में भर्ती कराकर उस शख्स की जान (Sonu sood saved man Life) बचाई.