बर्फ से ढका मां वैष्णो देवी का भवन, आपने देखा नहीं होगा ऐसा अद्भुत नजारा - जम्मू-कश्मीर में जोरदार बर्फबारी
अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यही सही समय है. भैरो घाटी से लेकर माता वैष्णो देवी भवन के बीच रात से हो रही बर्फबारी ने भवन सहित पूरे त्रिकुट पर्वत को सफेद चादर से ढक दिया है. बर्फ के बीच माता वैष्णो देवी का दरबार स्वर्ग का अनुभव करवा रहा है. भवन पर 3 से 4 इंच व भैरों घाटी 4 से 5 इंच बर्फवारी दर्ज की गई है.