खतरे में निर्दलीय दो MLA की विधायकी, विधानसभा से जल्द जारी होंगे नोटिस -
उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते-आते अब दो निर्दलीय विधायकों की विधायकी खतरे में दिखाई देने लगी है. ये मामला दल बदल कानून का उल्लंघन करने से जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर विधानसभा में याचिका देने के बाद विधानसभा भी इन विधायकों को औपचारिकता पूर्ण करने के बाद जल्द नोटिस दे सकती है. इसमें भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा और धनोल्टी से विधायक प्रीतम सिंह पंवार का नाम शामिल है.