जन्माष्टमी: यहां 15 सौ गोवंश की कृष्ण भक्ति के रूप में होती है सेवा - हल्दुचौड़ स्थिति श्रील नित्यानंद पाद आश्रम
भगवान कृष्ण का गौ प्रेम विश्व विख्यात है. इसीलिए कृष्ण को गोपाल भी कहा जाता है. नैनीताल जिले के हल्दुचौड़ स्थिति श्रील नित्यानंद पाद आश्रम में भी कृष्ण भक्ति देखी जा सकती है. आश्रम में कृष्ण भक्ति में लीन मंदिर के महाराज रामेश्वर दास ने अपने जीवन को गौ सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. वहीं, इस आश्रम में 15 सौ से अधिक गोवंश हैं, जिनकी सेवा कृष्ण भक्ति समझकर की जाती है.