उत्तरकाशी बना कूड़ा नगरी, समाधान नहीं निकला तो श्रद्धालुओं को होगी परेशानी - गंगोत्री और यमुनोत्री धाम
चारधाम यात्रा शुरू होने के लिए दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है. लेकिन, चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव उत्तरकाशी मुख्यालय में शासन-प्रशासन सहित नगरपालिका कूड़े के निस्तारण का समाधान नहीं निकाल पाये हैं. नगरपालिका बाड़ाहाट की बात करें तो हर दिन नगर में 7 से 8 टन कूड़ा एकत्रित होता है. यात्रा सीजन के दौरान ये कूड़ा डबल हो जाता है. ऐसे में अगर जल्द कूड़ा निस्तारण के लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठाये गए तो यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में जगह-जगह कूड़ा ही देखने को मिलेगा.