'पहलवान' की अनोखी शिवभक्ति, कुछ इस तरह चढ़ाएंगे भोलेनाथ को जल - अनुज
अपने आराध्य के लिए श्रद्धा और भक्ति जब किसी इंसान के अंदर होती है, तो उसे किसी भी कष्ट की परवाह नहीं होती और भक्ति के सागर में डूब कर वह हर मंजिल को पा ही लेता है. आज हम आपको सिर्फ बताएंगे ही नहीं, बल्कि दिखाएंगी भी कि आखिर अपनी मन्नत पूरी होने पर एक शिव भक्त हरिद्वार से बागपत के पुरा महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए 40 दिन के लंबे सफर पर निकला है.