डेंगू के मरीजों को फ्री में बकरी का दूध दे रहे शरीफ अहमद
उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है. पूरे प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 1400 के पार पहुंच गई है. वहीं अभीतक डेंगू के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है. हल्द्वानी में हालत कुछ इस तरह के नजर आ रहे है. यहां भी डेंगू महामारी का रूप ले चुका है. इन हालत में लोग डेंगू के बचने के लिए घरेलू नुस्खे भी अपना रहे है. डेंगू के बढ़ते मरीजों की वजह से बकरी के दूध की डिमांड बढ़ गई है. शहर में इन दिनों बकरी का दूध 100 से 300 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है, जो गरीबों के बस की बात नहीं है. ऐसे में शरीफ अहमद उन लोगों को बकरी का दूध फ्री में बांट रहे है.