सैन्य सम्मान से हुआ शहीद अजय रौतेला का अंतिम संस्कार, बेटा बोला- सीमा पर लूंगा पिता का बदला - शहीद अजय सिंह रौतेला का अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए रामपुर गांव नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के सूबेदार अजय सिंह रौतेला का ऋषिकेश स्थित चंद्रशेखर नगर श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के बड़े बेटे अरुण सिंह रौतेला ने पिता को मुखाग्नि दी. शहीद अजय सिंह रौतेला की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ जुटी. सभी ने भारत माता की जय और अजय सिंह रौतेला अमर रहें के नारों के साथ शहीद को आखिरी विदाई दी. इस दौरान शहीद के बड़े बेटे अरुण सिंह रौतेला ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह भी अपने पिता की तरह भारतीय सेना का हिस्सा बनकर भारत माता की सेवा करेंगे और सीमा पर पिता का बदला लेंगे.