उत्तराखंड से गुजरात भेजे जाएंगे आदमखोर गुलदार, 20 साल में ले ली सैकड़ों की जान - उत्तराखंड लेपर्ड अटैक
उत्तराखंड में गुलदार का मानव से संघर्ष चरम पर है. आंकड़े इतने डरावने हैं कि पिछले 20 साल में गुलदार 456 लोगों को निवाला बना चुके हैं. इससे भी भयावह बात ये है कि इन 20 सालों में 1,449 गुलदारों की भी विभिन्न कारणों से मौत हुई है. अब उत्तराखंड से 7 आदमखोर गुलदारों को गुजरात शिफ्ट करने की तैयारी है.