बदरी-केदार के पौराणिक पैदल मार्ग को तलाशने निकली एसडीआरएफ की टुकड़ी - एसडीआरएफ
करोड़ो हिंदुओं की आस्था का केंद्र बदरी-केदार धाम के पौराणिक पैदल मार्ग को तलाशने व उसे पुनर्जीवित करने का काम शुरू हो गया है. एसडीआरएफ के 15 सदस्य दल की दो टुकड़ियां इस काम को पूरा करने में लगी हुई हैं. ये दल बीती 20 अप्रैल को पैदल यात्रा पर निकला है.