आत्मबोधानंद के जल त्यागने की सूचना पर प्रशासनिक अमला पहुंचा मातृ सदन - गंगा रक्षा
गंगा की रक्षा के लिए 182 दिन से अनशनरत ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद की 27 अप्रैल से जल त्यागने की घोषणा के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आत्मबोधानंद को मनाने के लिए मंगलवार को हरिद्वार एसडीएम और सीओ मातृ सदन पहुंचे थे. लेकिन आत्मबोधानंद ने साफ कर दिया है कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी वे अपना प्रण नहीं तोड़ेंगे.