सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात - Salt BJP candidate Mahesh Jeena
सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. वहीं, सियासी वजूद को लेकर बीजेपी डाल डाल नजर आ रही है तो कांग्रेस की पात-पात की जवाबी रणनीति तैयार कर रही है. नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने भिकियासैंण तहसील मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार गंगा पंचोली ने भी भिकियासैंण तहसील पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं नामांकन करते ही सल्ट विधानसभा की फिजा सियासी रंग में रंग चुकी है.