महिला की अश्लील फोटो वायरल होने के बाद बवाल
पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा से सटे धारचूला में दूसरे दिन भी माहौल तनाव भरा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पिथौरागढ़ जिलाधिकारी और एसपी ने इलाके में डेरा डाल लिया है. प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों के साथ बैठक कर हालात को सामान्य बनाने की कोशिश की. साथ ही स्थानीय लोगों से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की. वहीं, पुलिस ने विवाहित के अश्लील तस्वीर भेजने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.