इतना हंगामा! ये नगर निगम की बोर्ड बैठक है या मछली बाजार ? - बोर्ड बैठक में तीन प्रस्ताव पास हुए
रुड़की नगर निगम बोर्ड का गठन होने के बाद दूसरी बोर्ड बैठक में महापौर को पार्षदों का विरोध झेलना पड़ा. करीब एक साल बाद हुई दूसरी बोर्ड बैठक में 200 प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से मात्र 3 प्रस्ताव ही सर्वसम्मति से पास किए गए. लेकिन बोर्ड बैठक में इतना हंगामा हुआ कि आप भी कहेंगे ये निगम दफ्तर है या फिर मछली बाजार.