उत्तराखंड का ये नौजवान क्यों कर रहा लोगों को जागरुक, इसके पीछे है एक दर्दभरी कहानी - रुड़की न्यूज
रुड़की का रहने वाला सौरभ पैदल ही हेलमेट लगाकर हाथ और गले में तख्ती लटकाए रुड़की की सड़कों पर लोगों को यातायात के प्रति जागरुक कर रहा है. सौरभ कहता है कि दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत के बाद उसने ऐसा करने का मन बनाया.