भारी बारिश के कारण 20 घंटे से मार्ग बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त - road-closed-from-20-hours-due-to-heavy-rain-in-pauri
श्रीनगरः पौड़ी जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां अलकनंदा नदी उफान पर है, तो वहीं जगह-जगह मार्ग भी बाधित हैं. जिले के मालढहिया में पहाड़ी से मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं. वहीं तोताघाटी में भी मलबा आने से मार्ग बाधित है. इसके साथ ही कई अन्य मार्ग भी मलबा आने से बाधित है, जिसे खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग कोशिश कर रहा है.