खतरे के मुहाने पर झीले, पॉट्सडैम यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की शोध में हुआ खुलासा - देहरादून न्यूज
आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के रूप में एक बड़ी समस्या का सामना कर रही है. इस समस्या से निपटन के लिए दूनियाभर के वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे है. इस जलवायु परिवर्तन के भविष्य में क्या दुष्परिणाम होगे इसको लेकर जर्मनी स्थित पॉट्सडैम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं एक शोध किया है, जिसमें उन्होंने चौकाने वाले खुलासा किया है.