सर जाॅर्ज एवरेस्ट हाउस का हो रहा कायाकल्प, दिखेगा ब्रिटिशकालीन आर्किटेक्चर - Sir George Everest House Renovation
पहाड़ों की रानी मसूरी में हाथीपांव पार्क रोड क्षेत्र में 172 एकड़ में बने सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस (आवासीय परिसर) और इससे लगभग 50 मीटर दूरी पर स्थित प्रयोगशाला (ऑब्जर्वेटरी) का जीर्णोद्धार का कार्य अनलाॅक के बाद शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि ऐतिहासिक स्थल सर जाॅर्ज एवरेस्ट के जीर्णोद्धार का कार्य अगले साल मार्च तक पूरा हो जायेगा और नये स्वरूप में नजर आयेगा.
Last Updated : Jul 22, 2020, 4:27 PM IST