बाजारों में राशन के दामों में 10 से 20 प्रतिशत का इजाफा, लोगों को नहीं मिल रहा राहत - होलसेल और फुटकर रेट
लॉकडाउन के चलते बाजारों में आटा, चावल और अन्य राशन के दामो में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. वहीं होलसेल और फुटकर रेट में काफी अंतर आ गया है. राशन की महंगाई सबसे ज्यादा पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में देखी जा रही है.