हरिद्वार में विशालकाय अजगर देख लोगों के उड़े होश - श्यामपुर क्षेत्र में दिखा विशालकाय अजगर
हरिद्वार जिले का बहुत बड़ा हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क से सटा होने के कारण यहां आए दिन जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचते हैं. जिसके कारण मानव-जानवरों का आमना सामना होता रहता है. हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक अजगर जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया. इस दौरान अजगर को देखने वालों का तांता लग गया. लोग अजगर की वीडियो बनाने लगे. हालांकि वन विभाग की टीम पहुंचते ही अजगर भी जंगल की ओर चला गया.