संगीतकार प्रसून जोशी ने कविता के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील - संगीतकार प्रसून जोशी
पूरे देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. फिल्मी जगत के जाने माने हस्तियां और गायक आम जनमानस को घर में रहने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष, संगीतकार और लेखक प्रसून जोशी ने ईटीवी भारत के साथ वीडियो साझा कर एक कविता के जरिए आम जनता से अपने घरों में रहने की अपील की है.