आजादी के 72 साल बाद भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे दुगतु गांव के लोग - दुगतु गांव
भले ही आज देश 5G की तरफ बढ़ रहा है, धारचूला की दारमा वैली के लोग आज भी मोबाइल नेटवर्क से कोसों दूर हैं. देश आजाद हुए 72 साल पूरे होने जा रहे हों, लेकिन उत्तराखंड के इस सीमांत गांव के लोग आज भी गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. इन गांवों के लोगों को आज तक न तो मोबाइल टावर की सुविधा मिली है और न ही बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग पलायन करने को मजबूर हैं.