हजारों तीर्थयात्रियों को मूलभूत सुविधा देने में असमर्थ हरिद्वार, कुंभ का कैसे संभालेगा भार? - हरिद्वार में तीर्थयात्री
धर्मनगरी हरिद्वार में रोज हजारों की संख्या में तीर्थयात्री गंगा के स्नान करने के लिए आते है. इन तीर्थयात्रियों को हरिद्वार में प्रशासन और नगर निगम की तरफ से कितनी मूलभूत सुविधाएं मिल रही है ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की. ईटीवी भारत की टीम ने शहर में प्याऊ और शौचालय के साथ गंगा घाटों पर सफाई व्यवस्था का हाल जाने का प्रयास किया.