उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

उत्तराखंड में फूलदेई पर्व की धूम - उत्तराखंड न्यूज

By

Published : Mar 14, 2020, 11:29 PM IST

उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है, यहां पर विराजमान आस्था के केंद्र, संस्कृति, लोक पर्व, तीज-त्योहार और परंपराएं इस पावन धरा को अलग पहचान दिलाते हैं. इन्हीं में एक लोक पर्व है, फूलदेई. जिसे बसंत आगमन की खुशी में मनाया जाता है. बसंत के मौसम में फ्योंली, बुरांश, सरसों, आडू समेत बासिंग के पीले, लाल, सफेद फूलों को देखकर अनायास ही फूलदेई का पर्व जेहन में आ जाता है. नए साल, नए ऋतु और नए फूलों के खिलने का संदेश देने वाला ये त्योहार उत्तराखंड के गांवों, कस्बों में धूमधाम से मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details