जहरीली शराब मामला: गम में डूबा पथरिया पीर, गलियों में अभी भी सुनाई दे रही सिसकियां - देहरादून जहरीली शराब कांड
पथरिया पीर इलाके में छह लोगों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. लोगों के घरों में शुक्रवार शाम से चूल्हे नहीं जले. इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम के साथ गुस्सा का माहौल है. गलियों में अभी भी सिसकियां सुनाई दे रही हैं. लोगों शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. रोते-बिलखते परिजन सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे है.