उत्तरायणी मेले में जमकर झूमे दर्शक, गोविंद दिगारी ने गीतों से बांधा समा - people enjoyed in uttarayani kautik
उत्तरायणी कौतिक में कुमाऊं मंडल के लोगों ने शनिवार देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया. दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.