उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

इस 'पान कैफे' में मिलते हैं 50 से ज्यादा फ्लेवर्स के पान, जानें खूबियां - पान कैफे

By

Published : Jun 24, 2019, 2:30 PM IST

अगर आप पान के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है. इस खबर को पढ़ने के बाद आप देहरादून के चकराता रोड पर मौजूद इस 'पान कैफे' में खिंचे चले आएंगे. इस कैफे में 50 से भी ज्यादा अलग-अलग फ्लेवर्स के पान मिलते हैं. यहां आपको बनारसी पान के साथ ही वनीला आईसक्रीम पान, फायर पान, रबड़ी पान, मैंगो पान जैसे कई फ्लेवर्स के पान मिलेंगे. जिनकी कीमत 15 रुपये से शुरू होकर 2100 रुपये तक रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details