PAC के जवानों को तंबू पर गिरा पेड़, खराब मौसम में भी टेंटों में रहने को मजबूर - प्री-मानसून
देहरादून पुलिस लाइन परिसर में टेंटों और तंबू के सहारे अपनी ड्यूटी निभाने वाले पीएसी प्लाटून के जवान बेहद खराब मौसम के दौरान भी तंबुओं में रहने को मजबूर हैं, जबकि बीते दिन प्री-मानसून की मूसलाधार बारिश व तेज आंधी के दौरान टेंटों के ऊपर पेड़ गिरने से कई जवान बाल-बाल बचे. उधर, इस घटना को लेकर पीएसी आईजी का कहना है यह कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. PAC के जवानों को तंबू में रहकर ही अपनी ड्यूटी निभानी होती है.