पुलिस की निगेहबानी में निकलेगी अनोखी बारात, सैलेरी भरेगा दूल्हा - शादी
राजधानी दून में अब से कोई भी बारात पुलिस निगरानी के बिना नहीं निकल पाएगी. इतना ही नहीं, जो पुलिसकर्मी बारात की सुरक्षा में लगेंगे उनका एक दिन का वेतन भी वर पक्ष या फिर अनुमति लेने वाले व्यक्ति को सरकारी राजकोष में जमा कराना होगा. पुलिस ने बारात की वजह से लगने वाले जाम से निपटने के लिए ये फैसला लिया है.