खतरे में आपका पैसा, देवभूमि के 2701 ATM भगवान भरोसे - देहरादून न्यूज
ग्राहकों को सुविधा देने के लिए बैंकों ने एटीएम की सुविधा तो जरुर दे रखी है, लेकिन उनकी सुरक्षा और कार्डधारकों की गोपनियता भगवान भरोसे है. क्योंकि इन एटीएम मशीनों में कोई गार्ड नहीं है. यही कारण है कि हैकर्स बड़ी आसानी से एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करके कार्ड की क्लोनिंग और डाटा चोरी करके आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूट लेते हैं. राजधानी देहरादून में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां हैकर्स ने एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर कई सौ लोगों को चूना लगाया है. एटीएम की सुरक्षा को लेकर देहरादून पुलिस भी कई बार बैंक प्रबंधकों से बात कर उन्हें सुरक्षा पुख्ता करने के दिशा-निर्देश दिए थे. बावजूद इसके बैंक प्रबंधन चैन की नींद सोया हुआ है.