उत्तराखंडः सिस्टम ही बढ़ा रहा अपराधियों का मनोबल, चिंता का सबब बने फर्जी आदेश - देहरादून न्यूज
उत्तराखंड सचिवालय में फर्जी आदेशों से हड़कंप मचा है. राज्य में ऐसे एक-दो नहीं बल्कि कई मामले हैं, जब झूठे आदेशों से भ्रम की स्थिति बन गयी और सचिवालय के आदेश पर मुकदमे भी कराए गए. लेकिन आजतक ऐसे मामलों का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया. जानिए उत्तराखंड सचिवालय में कैसे बढ़ रहा धंधेबाजों का मनोबल.