शक्तिपीठ कुंजापुरी: यहां गिरे थे देवी सती के कुंज, जानें मंदिर से जुड़ा अद्भुत रहस्य - कुंजापुरी मंदिर
आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे है. 52 सिद्धपीठों में एक माता कुंजापूरी में भी सुबह से श्रद्धालुओं पहुंचाना शुरू हो गए है. मान्यता है कि यहां देवी सती के बाल (कुंज) गिरे थे. नवरात्रों में यहां विशेष पूजा होती है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर नवरात्र में यहां पहुंचते हैं.