मुनि की रेती नगर पालिका के लिए कूड़ा बना आय का साधन, कमाए 12 लाख - नगर पालिका की कूड़े से कमाई
पूरे देश के लिए तेजी से बढ़ता कूड़ा परेशानी का सबब बनता जा रहा है, लेकिन नगर पालिका मुनि की रेती ने न सिर्फ इसका हल निकाला है, बल्कि दूसरे नगर निकायों के लिए एक मिसाल भी पेश की है. मुनि की रेती नगर पालिक के लिए ये कूड़े कमाई की जरिया बन गया है. जी हां आपकों जानकर ताज्जुब होगा कि मुनि की रेती नगर पालिक इस कूड़े से अभीतक करीब 12 लाख रुपए काम चुकी है.