'उन आंखों' ने खुद को फिर से अफसर बनते देखा - आईएमए की पासिंग आउट परेड
12 जून को आईएमए देहरादून पासिंग पासिंग आउट परेड के दौरान सैन्य धुनों से गूंज उठा. सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक सैन्य भव्यता के साथ हुई पासिंग आउट परेड में 341 कैडेट्स सेना में लेफ्टिनेंट बनकर शामिल हुए. इस दौरान हर सीना बुलंद और सिर सम्मान से उठा दिखा, लेकिन कुछ और भी था, जिसे सैन्य अफसरों की आंखें बयां कर रही थीं.