टिहरी डैम से निकलने वाली मीथेन गैस खतरनाक!, जानिए क्यों - Green House Gas Methane
टिहरी डैम से मीथेन गैस निकलने का दावा वैज्ञानिक कई बार कर चुके है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि डैम से कितनी मात्रा ने मीथेन गैस रिलीज हो रही है. लेकिन अब डैम से निकलने वाले मीथेन गैस की असल जानकारी प्राप्त हो सकेगी. क्योंकि वाडिया इंस्टीट्यूट ने ट्रेस गैस एनालाइजर (Trace Gas Analyzer) मशीन खरीद ली है, जो टिहरी डैम से निकलने वाली मीथेन गैस की मात्रा को बताएगी.