हरिद्वार के बहादरपुर जट में एक समुदाय को मिली गांव छोड़ने की धमकी - गांव छोड़ने की धमकी
बहादरपुर जट गांव (bahadarpur jat village) में पिछले कुछ दिनों से एक समुदाय की विवाहिता गायब है. इसके बाद से ही बहादरपुर जट गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे माहौल में गुरुवार रात (15 जुलाई) को कुछ लोगों ने इस समुदाय से जुड़े लोगों के घरों के बाहर कुछ धमकी भरे पर्चे फेंके, जिन पर लिखा हुआ था कि पांच दिनों के अंदर गांव छोड़ दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा.