शहादत को सलामः शहीद राहुल को पिता ने दिया कंधा तो रो पड़ा पूरा गांव - champawat hindi news
'कर चले हम फिदा जानो-तन साथियों'...उर्दू के अज़ीम शायर कैफी आज़मी के गीत की वो चंद लाइनें चंपावत के कनल गांव में आज हर किसी को रह रह कर याद आईं. जब तिरंगे में लिपटा देश के वीर राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर आंतिम यात्रा पर निकला. हजारों नम आंखें शहीद राहुल रैंसवाल को अंतिम विदाई दे रही थी. हर जुबां पे बस एक ही नारा था 'जब तक सूरज चांद रहेगा, राहुल तेरा नाम रहेगा...'
Last Updated : Jan 23, 2020, 8:23 PM IST