राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं बीजेपी सांसद के बेटे, अटकलें तेज - अजय भट्ट
लोकसभा के चुनावी महासंग्राम में जोड़-तोड़ की राजनीति प्रबल है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी बेटे मनीष खंडूड़ी देहरादून में कल (16 मार्च) राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सियासी हलकों में जो चर्चा चल रही है, उसके अनुसार मनीष का कांग्रेस ज्वाइन करना तकरीबन तय है. हालांकि, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मनीष को लेकर कुछ कहने से बचता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कॉन्फिडेंस बता रहा है कि पार्टी में कुछ बड़ा होने वाला है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने मनीष के बारे में सवाल पूछे जाने पर इतना जरूर कहा कि राहुल गांधी के देहरादून दौरे के बाद कांग्रेस के लिए कुछ अच्छी खबर जरूर आएगी.