कोरोना संक्रमण के बीच सरकार की नई तैयारी, मदन कौशिक से खास बातचीत - उत्तराखंड में कोरोना का कहर
कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में हाहाकार है. देवभूमि उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जो निश्चित ही प्रदेश सरकार के लिए चिंता का कारण हैं. ऐसे में सरकार के सामने कोरोना संक्रमण रोकना और गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से खास बातचीत.