कर्ण मंदिर में मनाया गया लूंग फेरा उत्सव, ग्रामीणों ने इष्टदेवता से लिया आशीर्वाद - बदरीनाथ
देश-दुनिया में महाभारत का युद्ध और पांडवों की वीरता की कहानियां प्रसिद्ध हैं. उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के करीब 24 गांव ऐसे हैं, जहां लोग दानवीर कर्ण की पूजा करते हैं. देवरा के कर्ण मंदिर में ग्रामीणों ने धूमधाम से लूंग फेरा उत्सव मनाया. इस दौरान अपने कुलदेवता को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने कर्ण मंदिर में गेहूं और जौ चढ़ाए. साथ ही खुशहाली की कामना की. लूंग फेरा उत्सव के दौरान ग्रामीण ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक तांदी नृत्य कर अपने इष्टदेवता की गाथा गाते नजर आए.