खत्म होती जा रही है दून की 'पहचान', लीची की पैदावार में आई भारी गिरावट - लीची की खेती
राजधानी देहरादून में बढ़ते कंकरीट के जंगल और बदलते वातावरण में दून की पहचान खत्म होती जा रही है. कभी देश और दूनिया के बाजारों में लीजी की रौनकर देखने को मिलती थी, लेकिन आज बदलते मौसम के साथ लीची की पैदावार और स्वाद में भी गिरावट आई है.