गंगोत्री सीट से दिवंगत विधायक की पत्नी ने की दावेदारी, जानिए विधानसभा सीट का इतिहास - uttarkashi latest hindi news
उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए दिवंगत विधायक गोपाल रावत (Late MLA Gopal Rawat) की पत्नी शांति रावत ने विधायक पद के लिए दावेदारी की है. सरकारी शिक्षिका कहीं शांति रावत कहती है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार महिला प्रत्याशियों पर विश्वास जताएगी. उन्होंने कहा कि बहुत आवश्यक है कि राजनीति में भी महिलाओं को पुरूषों के समकक्ष वरीयता दी जाए. जानिए क्या है गंगोत्री विधानसभा सीट का इतिहास