लाहौल स्पीति में पहाड़ दरककर नदी में समाया, पानी रुकने से 11 गांवों पर खतरा
मॉनसून में पहाड़ी दरकने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी दरकने और चट्टान टूटने की कई भयावह तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक घटना हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति से सामने आई है. लाहौल घाटी के नाल्डा गांव में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा चंद्रभागा नदी में जा गिरा है, जिससे नदी का बहाव पूरी तरह से रुक गया है. पानी रुकने से घाटी के 11 गावों को खतरा पैदा हो गया है.